स्याना। बुधवार को नगर के प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंगलवार को राम दरबार, राधा कृष्ण, शनिदेव, लक्ष्मी नारायण व बृहस्पति देव की मूर्तियों को नगर भ्रमण कराया गया था। वही, बुधवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। इस दौरान सौरभ राय, चंद्रशेखर वर्मा, अतुल राय, कृष्ण कुमार शर्मा, हरिओम वर्मा, वैभव रस्तौगी, राजेश चौहान व राहुल पंडित आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times