खबर पल पल की

May 1, 2025 4:53 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:53 am

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

–शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गई दौड़।

 

–अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गई ड्रिल की कार्यवाही।

 

–परेड के पश्चात महोदया द्वारा पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं का निरीक्षण करते हुए। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए 

 

कासगंज। रिजर्व पुलिस लाईन कासगंज में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया गया तथा परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गई, साथ ही पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही कराई गई।

तत्पश्चात महोदया द्वारा क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी-112 पीआरवी, भोजनालय व बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए। विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने एवं बेहतर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/सहावर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कासगंज एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!