स्याना। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा किए गए कार्य से नगर के लोगों को अवगत कराया। बृहस्पतिवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव डा. मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड मार्ग पर पहुंचे। जहां, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह द्वारा देश के विकास, समाज सुधार, आर्थिक एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। डा. इरफान ने बताया कि कांग्रेस हाइकमान के निर्देशानुसार नगर में लोगों के बीच पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को अवगत कराया गया है। इस दौरान परवेज हाशमी, सुहेल मलिक, केसर खान, उदित सिंघल, अंकित कुमार, फुरकान पहलवान व इस्लामुद्दीन इस्लाम चौधरी आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times