हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हिट एंड रन के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना बृहस्पतिवार को हुई थी। कार चालक ने तीन वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी थी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। कार सवार युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस नें इस घटना में कार चालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया हैं।
यह था पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक तेज रफ्तार कार हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। चंडी मंदिर की तरफ कार ने वहां खड़ी तीन कारों को टक्कर मार दी। कार चालक ने नशे की हालत में यू टर्न लेते हुए सर्वोदय नगर निवासी बाइक सवार राहुल सैनी (32) को टक्कर मार दी। पैदल जा रहे न्यू आर्य नगर निवासी जॉनी को भी रौंद दिया। कार चालक ने जॉनी को कार से 200 मीटर तक घसीटा था। हादसे के बाद आरोपी दोनों युवक कार को छोड़ फरार हो गए थे।सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा तत्काल राहुल और जॉनी को नजदीकी अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस आरोपियों की कार को कब्जे में ले जाँच में जुटी हुई थी।
पुलिस ने किया घटना का खुलासा
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दौरान मोनाड यूनिवर्सिटी रोड पर रेलवे फाटक के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में आरोपियों नें अपना नाम तसव्वर पुत्र मुस्तकीम कार चालक और मेहताब पुत्र वकील निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया है। दोनों युवक पिलखुवा में कार ठीक कराने के लिए आये थे। इस दौरान उन्होंने कार में बैठकर शराब पार्टी की थी। कार ठीक होने के बाद दोनों मसूरी की तरफ जा रहे थें। तब यह हादसा हुआ था।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times