स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में पांच शिकायते प्राप्त हुईं जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को कोतवाली परिसर में डीएम सीपी सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने भी लोगो की शिकायते सुनी। डीएम ने तत्काल टीम बनाकर शेष शिकायतो के निस्तारण के लिए भेजा। उन्होंने अधीनस्थों को तय समय सीमा में शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके पश्चात डीएम व एसएसपी ने मैस, थाने की बिल्डिंग व मालखाने का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गजेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times