कासगंज। 30 दिसंबर को गंगा स्नान सोमवती अमावस्या के अवसर पर जनपद कासगंज स्थित थाना सोरों क्षेत्र में लहरा एवं कछला गंगा घाट पर श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जाता है । इस अवसर पर विभिन्न जनपदों ,राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागवन होता है जिससे यातायात/जाम की सम्भावना बनी रहती है ।
उपरोक्त गंगा स्नान के दृष्टिगत 29 दिसंबर को समय शाम 8 बजे से 30 दिसंबर तक शहर कासगंज/कस्बा सोरों की यातायात /पार्किग व्यवस्था निम्नवत् रहेगी ।
जनपद एटा से बदायूँ, बरेली की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सौरभ ढाबा एटा रोड से डायवर्ट कर मण्डी तिराहा कासगंज से सहावर, गंजडुण्डवारा, क्षेत्र होते हुए कादरगंज पुल से जनपद बदायूँ सीमा में प्रवेश करेंगे।
जनपद हाथरस व अलीगढ़ से बदायूँ-बरेली की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को हजारा नहर पुल से मामों बाईपास से गोरहा नहर पुल से डायवर्ट कर सहावर, गंजडुण्डवारा, क्षेत्र होते हुए कादरगंज पुल से जनपद बदायूँ की सीमा में प्रवेश करेंगे।
नोटः- यह डायवर्जन 30.12.2024 तक लागू रहेगा।
वाहन पार्किंग व्यवस्था-कस्बा सोरो
बस/कार पार्किंग स्थान बिजलीघर के सामने ग्राम होडलपुर सोरों।
बस/कार पार्किंग स्थान पेट्रोल पम्प के सामने ग्राम होडलपुर सोरों।
बस/कार पार्किंग स्थान सोरों पुलिस लाइन गेट नं0-01 के सामने।
बस/कार पार्किंग स्थान एआरटीओ कार्यालय के पास सोरों।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर