ऊंचागांव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर स्थित तहसील स्याना के थाना नरसेना क्षेत्र एक गांव निवासी दलित छात्रा से घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। जिसके निपटारे के लिए गांव में पंचायत भी हुई। लेकिन, आरोपी द्वारा पंचायत में धमकी देने पर मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री क्षेत्र के इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। पीड़ित और उसकी पत्नी भट्टे पर कार्य करने गए हुए थे। इस दौरान उसकी पुत्री घर में अकेली थी। 20 दिसंबर को पड़ोस के ही दूसरे पक्ष के दो युवक उसकी पुत्री को अकेला देखकर घर में घुस गए और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। पीड़िता के शोर करने पर उसका छोटा भाई मौके पर पहुंच गया, जिन्हें देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो उन्होंने गाली गलौज की और पीड़ित के पिता के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद गांव में निपटारे के लिए दोनों पक्षों में पंचायत शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक पंचायत में आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति ने पीड़ित को धमकी दे दी। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इसके बाद पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina