–दहेज की मांग पूरी न होने एवं पुत्री पैदा होने से कुपित ससुरालीजनों ने पीड़िता को गर्म लोहे की सरिया से दागा
डिबाई। मामला है यूपी के जिला बुलंदशहर के डिबाई तहसील के रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर का। गुन्नौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तार निवासी विनोद पुत्र जगदीश ने डिबाई तहसील के रामघाट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है। गत 12 मार्च को उनकी बहिन मीना की शादी रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी हरीश पुत्र लालाराम के साथ की थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए प्रताड़ित करते आ रहे थे, और घर से निकलने की धमकी देते आ रहे थे।
सप्ताह भर पूर्व मीना को पुत्री पैदा होने पर ससुरालीजन उससे और नाराज होकर उसे कहराई खोटी सुनाने लगे। विगत दिनों ससुरालीजनों द्वारा पीड़िता के साथ गाली गलौच करने पर, पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर ससुरालीजन उत्तेजित हो गए और लोहे की गरम सरिया से उसके हाथ जला दिए।
मामले में पति हरीश, ससुर लालाराम, चचिया ससुर नौमी व तीन ननद व तीन देवर सहित कुल नौ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला पुलिस में पहुंचने के बाद से आरोपी फरार हैं ।
एसओ रामघाट रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times