–पदाधिकारियों ने ली कर्तव्य की शपथ
–मंडल अध्यक्ष ने किया सभी का आभार
बुगरासी। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए व्यापार मंडल का गठन किया गया। इस मंडल की स्थापना का उद्देश्य व्यापारियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचार साझा कर सकें और व्यापार से जुड़े मुद्दों का समाधान पा सकें।
व्यापारी सुरक्षा संस्थान फोरम बुगरासी के गठन के लिए 24 दिसंबर की देर शाम धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव गर्ग ने सभी व्यापारियों से संगठित रहने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री अनिल देेेभक्त ने व्यापारियों से संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि व्यापारी देेेश को सर्वाधिक टैक्स देता है। इसका देेेश में बड़ा योगदान है।कुछ भ्रष्ट अधिकारी बेवजह व्यापारियों का शोषण करते हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संचालन करते हुए रवि साहब सिंघल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में संगठित रहना और एकजुट होकर काम करना आवश्यक है। व्यापारियों के सामने आ रही चुनौतियों, जैसे कर-संबंधी समस्याएं, बाजार में अस्थिरता और सरकारी नीतियों का प्रभाव, का समाधान सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। अब मंडल नियमित रूप से बैठकें आयोजित करेगा, जहां व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, व्यापार मंडल नए व्यापारियों को मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करेगा।

व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत किया और व्यापार मंडल को मजबूत बनाने के लिए अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यापारियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई और व्यापार क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा संगठन की मजबूती के लिए बिना भेदभाव के काम करने का संकल्प लिया।

गठन में ये रहे पदाधिकारी
गठन में राजीव गर्ग को अध्यक्ष, जसवंत चौहान, उत्तम चौहान, कपिल गोयल, इलयास कुरैशी, हुसैन अंसारी, आलोक गर्ग व राजेश सोनी सहित 10 को उपाध्यक्ष, रवि साहब सिंघल, नरेश तायल, मनोज गर्ग, यामीन मलिक, राजपाल सिंह व राकेश वर्मा को संरक्षक, अमित सिंघल को कोषाध्यक्ष, डॉ. संजय गोस्वामी को महामंत्री, देवेंद्र जिंदल व आसमोहम्मद मलिक को संगठन मंत्री, सुदीप त्यागी व सौरव गर्ग को प्रचार प्रमुख मंत्री, लक्ष्मण वर्मा, त्रिलोक चौहान, मुकुल जिंदल, सतेंद्र कुमार, अभिषेक गर्ग, देवेंद्र लोधी, साजिद मालिक, मंजू वर्मा, पंकज सोनी को मंत्री बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कानूनी सलाहकार व मीडिया प्रभारी आदि पदों पर भी व्यापारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
ये रहे उपस्थित
अनुज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, पुनीत तायल, नरेश तायल, धनेश तायल, श्रीनिवास गर्ग, मनीष सिंघल, चांद खां, अनिल मित्तल, लवली सिंघल, सोनू वर्मा आदि सहित अनेक व्यापारी रहे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter
1 thought on “बुगरासी में व्यापार मंडल का गठन: व्यापारियों से संगठित रहने का आह्वान”
संगठन ही शक्ति है