हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात्रि कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है। तीनों तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने पुलिस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बुधवार रात्रि में चैकिंग के दौरान एक कार को रोका, जिसकी तलाशी के दौरान करीब 40 किलो गांजा बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को मुखबिर खास से गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी कर एक बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ कल्याणपुर नहर के पास घेराबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक कार आती दिखाई दी जोकि पुलिस की चैकिंग देख कर पर मौके से कार मोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने कुछ दूर पीछा कर कर तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक बैग से करीब 40 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर तस्करों ने अपने नाम वसीम निवासी राजनगर जनपद बागपत, अजहरुद्दीन निवासी बहरामपुर जनपद प्रतापगढ़, मनीष कुमार उर्फ मोनू निवासी गढ़ी, जनपद मेरठ बताया है। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि वह लोग गांजा उड़ीसा से लेकर आए हैं। माल को वह लोग आसपास के क्षेत्र में बिक्री करने के इरादे से आए थे। आरोपियों पर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times