स्याना। यूपी के जिला बुलंदशहर के तहसील स्याना के बीडीएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा दो के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा व स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों ने सुंदर-सुंदर ड्रेस पहनकर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने परिधानों द्वारा सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान, वृक्ष बचाओ-धरती बचाओ व प्रदूषण रोको जैसे संदेश दिए। वहीं छात्रों ने भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता, डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की छवि को प्रदर्शित किया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि छोटी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। परिधान व्यक्ति के भीतर छिपी कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनकी व्यवहारिकता को प्रदर्शित करते हैं। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कोतवाली प्रभारी व प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कमल सिंह, कीर्ति शर्मा, शिवानी गुलाटी, शीतल शर्मा, ममता त्यागी, निधि विमल, अंशिका रस्तोगी, रुखसार व राखी शर्मा आदि मौजूद रहे।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “बीडीएम पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित”
Good.