ऊंचागांव। यूपी के जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के जहांगीराबाद से दौलतपुर कला मार्ग पर चौड़ीकरण के बाद पानी निकासी के लिए गांव सबदलपुर के निकट बनाई गई पुलिया मे पानी छोड़ते ही ध्वस्त हो गई। पुलिया के ध्वस्त होने के बाद किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की सिंचाई अधर में लटक गई। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।
जहांगीराबाद से दौलतपुर कला मार्ग पर जगह-जगह पानी की निकासी के लिए पुलिया दबी हुई है। सड़क के चौड़ीकरण के बाद ठेकेदार द्वारा पुलियाओं का निर्माण किया जा रहा है। गांव सबदलपुर के निकट घटिया सामग्री से बनाई गई पुलिया सिंचाई के लिए पानी छोड़ते ही ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सीमेंट की जगह अधिक बालू में पुलियों का निर्माण कर रहा है। घटिया सामग्री का प्रमाण पानी छोड़ते ही ध्वस्त हुई पुलिया गवाही दे रही है। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का विरोध करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी। अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते तो घटिया सामग्री में बनाई गई पुलिया पानी छोड़ते ही ध्वस्त न हो जाती। पुलिया के ध्वस्त होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं और एक की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina
1 thought on “पानी छोड़ते ही ध्वस्त हो गई घटिया सामग्री से बनाई गई पुलिया”
Good Coverage..