खबर पल पल की

May 1, 2025 3:36 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:36 am

स्व.मन्नूलाल श्रीवास्तव स्मृति जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराना पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- पंकज कुमार सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

(अभिषेक लाल)

गोरखपुर। मंगलवार को एसएस एकेडमी में आयोजित स्व. मन्नूलाल श्रीवास्तव जिला शतरंज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंकज सिंह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे एवं विशिष्ट अतिथि अरुण कुशवाहा जेलर जिला कारागार गोरखपुर सहित प्रतियोगिता के आयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव, कनक हरि अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ, डॉ निशी अग्रवाल प्रधानाचार्या एसएस एकेडमी, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ मोबाइल बाबा, प्रदीप त्रिपाठी प्रबंधक केपी इंटर कॉलेज खजनी के द्वारा संयुक्त रूप से स्व. मन्नूलाल श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ।

आयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में बताया कि पूज्य बाबूजी का शतरंज के साथ साथ कई खेलों के प्रति गहरा लगाव था। जिसके वजह से हमने शतरंज प्रतियोगिता शुरू कराई।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के निदेशक कनक हरि अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ द्वारा समय-समय पर खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने भविष्य की योजना में जिला स्तर के बाद मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी जल्द कराने की बात कही।
सोमवार को प्रथम चक्र के प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने किया था।
जिसमें प्रथम चक्र के ओपन वर्ग में 11 अंतरराष्ट्रीय रेटेड सहित कुल 34 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। ओपन वर्ग मे 5 अंक बनाकर विष्णु देव यादव विजेता बने। महाराजगंज के अयांश सिंह ने 4 अंक बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर शाश्वत सिंह, चौथे पर अर्यांश, पांचवे पर श्रेयांश श्रीवास्तव और छठवें स्थान पर देवरिया के अज़हर आलम रहे।
बेस्ट अंडर 7 सौरभ शर्मा, बेस्ट अंडर 9 शिवांश चौरसिया, बेस्ट अंडर 11 आर्यन और बेस्ट गर्ल का खिताब प्रगति को मिला।

मंगलवार को द्वितीय चक्र में विजय चौक स्थित एसएस एकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें तीन चक्र में एवं पांच वर्गों में प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई।
इसके विजेता क्रमशः प्रथम वर्ग में कनिष्क हरि अग्रवाल एवं गर्वित गोयल, द्वितीय वर्ग में ईशान वर्मा एवं रियांश शर्मा, तृतीय वर्ग में आराध्य भारद्वाज एवं सिद्धांत कृष्णन पटवा, चतुर्थ वर्ग में कनिष्का श्री अग्रवाल व शौर्य गुप्ता तथा पंचम वर्ग में अचिंत्य गुप्ता व सिद्धार्थ गुप्ता ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफल होने के तीन सूत्र होते हैं। प्रथम शिक्षा दूसरा खेल एवं तीसरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को किसी एक विषय में विशेष रूचि होती है और वह बार-बार उसी को पढ़ना चाहता है और बाकी विषय पर विशेष ध्यान नहीं देता है, जिससे उसके सफल होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। शतरंज के खेल से हमें यह सीख मिलती है कि प्यादा सिपाही भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। शतरंज का एक सिपाही भी आगे चलकर राजा बन सकता है। इसी प्रकार हमको अपने सामान्य जीवन में भी किसी को भी बड़ा एवं छोटा नहीं समझना चाहिए। कब कौन सा व्यक्ति आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाए और आपको सफल बना दें यह किसी को नहीं पता।

विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार कुशवाहा ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले कनक हरि अग्रवाल ने जेल में भी शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कराई थी, जिससे कैदियों ने चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किए। साथ-साथ शतरंज जैसे खेल को विजय कुमार श्रीवास्तव जैसे पुत्र अपने पिता के स्मृति में करवा रहे हैं यह समाज के लिए अत्यधिक प्रेरणादाई है एवं उनका साधुवाद है।
कार्यक्रम में शैलेंद्र त्रिपाठी उर्फ मोबाइल बाबा ने अपने व्यंग्यात्मक संबोधन में कहा कि हम लोग के समय में विद्यालय एवं अभिभावकों के द्वारा केवल डंडे से पिटाई का ही खेल होता था। आप सभी बच्चे भाग्यशाली हैं कि एसएस एकेडमी आपको इतना अच्छा प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है। विजय कुमार श्रीवास्तव अपने पिता की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता कराकर आप सभी का उत्साह वर्धन कर रहे हैं। इसके लिए उनको भी बहुत-बहुत धन्यवाद।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशि अग्रवाल ने कहा कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक रविवार को शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है एवं समय समय पर बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेंद्र सिंह एवं आर्बिटर अमितेश आनंद को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजना श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, प्रदीप त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, कुमार विवेक व नवीन श्रीवास्तव सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति सरीन ने किया।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!