खबर पल पल की

May 1, 2025 10:27 pm

खबर पल पल की

May 1, 2025 10:27 pm

पंचकोशीय परिक्रमा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बांटे पत्रक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

कासगंज। सामाजिक सद्भाव पंचकोशीय परिक्रमा 11 दिसंबर बुधवार को एकादशी पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की जानी है। अतः सामाजिक जन जागरण के उद्देश्य से कासगंज में प्रभु पार्क में नगर के सामाजिक बंधु, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं सम्मानित महिलाओं के साथ नगर भ्रमण एवं नगर में पत्रक वितरण कार्यक्रम का आयोजन मयंक वैश्य के नेतृत्व में किया गया। सभी बंधुओं का एकत्रीकरण प्रभु पार्क पर हुआ। तत्पश्चात बैटरी रिक्शे में साउंड के साथ पंचकोशीय परिक्रमा के भजन आदि बजाते हुए प्रभु पार्क से भ्रमण एवं पत्रक वितरण प्रारंभ हुआ, जो कि गांधी मूर्ति, नदरई गेट, बाराद्वारी, सोरों गेट, गली सत्तार बैंड, सहावर गेट, बिलराम गेट, सूत की मंडी, लक्ष्मी गंज होते हुए समापन गांधी मूर्ति पर किया गया। जिसमें विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रत्येक दुकान घर आदि तक पत्रक द्वारा सूचना देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में शिव कुमार भारद्वाज, अखिलेश अग्रवाल, अजय तिवारी, प्रमोद साहू, नवीन सक्सैना, अमरीष वशिष्ट, मयंक वैश्य, प्रतीक केला, ऋषभ सोनी, समता वर्मा, सालू गुप्ता, श्वेता गुप्ता, लता शर्मा, स्नेह लता शर्मा, डोली अग्रवाल, नीतू, लता गुप्ता, आदित्य गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, लखन प्रताप, अंकुर चौहान, ऋषभ सोनी, विजय सिंह, शिवम शर्मा, विशु, रामू यादव, धनंजय पंडित, अमन कुलश्रेष्ठ, जतिन राजपूत व संस्कार बिरला आदि उपस्थित रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!