खबर पल पल की

May 1, 2025 6:26 pm

खबर पल पल की

May 1, 2025 6:26 pm

संकुल प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ियों का चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खो-खो खेलते प्रतिभागी

बुगरासी (बुलंदशहर)। जनपद बुलंदशहर के गांव बुकलाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन हो गया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों 90 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित किए गए विद्यार्थी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कुल 12 जनपदों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बुगरासी क्षेत्र के गांव बुकलाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। खेल में 12 जनपदों के 150 के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। विद्यार्थियों ने खो-खो, बैडमिंटन तथा चैस  में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 150 विद्यार्थियों में 90 का चयन किया गया। कॉलेज प्राचार्य पीके राय ने बताया कि हापुड़, दादरी, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, हरदोई, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर, अमरोहा जनपद के 12 नवोदय विद्यालयों के 150 विद्यार्थियों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। इनके बीच खो-खो, बैडमिंटन तथा चैस प्रतियोगिता कराई गई है। 150 में 90 विद्यार्थियों का चयन किया गया है सभी चयनित हुए विद्यार्थी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आज सात अगस्त को हरदोई, आजमगढ़ व महाराजगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए रवाना होंगे। इनमें चैस में छह बालक तथा छह बालिका, खो-खो में 30 बालक व 36 बालिका व बैडमिंटन छह बालक तथा छह बालिकाओं के चयन हुआ है।

चैस खेलते प्रतिभागी
Ajay Garg
Author: Ajay Garg

Sr. Correspondent

2
0

1 thought on “संकुल प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ियों का चयन”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!