डिबाई। बुलंदशहर जिले में डिबाई का नाम रोशन करने वाले प्रखर अग्रवाल ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से नेवी में सब-लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। प्रखर अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन को प्रखर अग्रवाल ने सफलता की पहली सीढ़ी बताया है। पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
डिबाई के प्रखर अग्रवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेपी विद्या मंदिर से प्राप्त कर वहां से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और उनका चयन एनडीए में हुआ है। यह सफलता उनके लिए और उनके परिवार के लिए एक गर्व का विषय बन गई है।

प्रखर की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इस खास मौके पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ आए और प्रखर को आशीर्वाद दिया। मिठाई बांटी गई और सभी ने मिलकर इस खुशी का जश्न मनाया। इस मौके पर तरुण अग्रवाल, गगन अग्रवाल, रानू अग्रवाल, लवी अग्रवाल, शिव अग्रवाल, गौरव गोयल और नगर के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रखर अग्रवाल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रखर की सफलता से नगरवासियों में खुशी का माहौल है और उनका यह कदम आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बन गया है। प्रखर ने यह साबित कर दिया है कि अगर मेहनत और समर्पण से काम किया जाए, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
उनके इस मुकाम तक पहुंचने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का है। इस दिशा में वह पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इस सफल युवा ने अपने परिवार, गुरु और नगर का नाम रोशन कर सभी को गर्व महसूस कराया है।
सभी ने प्रखर की सफलता पर खुशी जताई
प्रखर की सफलता के बाद, उनके परिवार और नगरवासियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सब-लेफ्टिनेंट पद हासिल कर प्रखर ने अपने ही परिवार का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम देश भर में रोशन किया है। प्रखर अग्रवाल दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter
3 thoughts on “डिबाई के प्रखर अग्रवाल बने नेवी में सबलेफ्टिनेंट, माता पिता का नाम किया रोशन, क्षेत्र में हर्ष की लहर”
बहुत बहुत शुभकामनाएं
Good
Congratulations