-विधायक सदर व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने रोजगार मेले का शुभारंभ कर लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
कासगंज: विधायक कासगंज सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप व सहायक निदेशक सेवायोजन अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ डॉ. प्रेम प्रकाश चन्द्र शर्मा, वीकेजैन कॉलेज के सस्थापक वीके जैन, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित रोजगार मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मेले के दौरान विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार से जोड़ेे गये युवाओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करते हुये आशीर्वाद दिया।
रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों की 18 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने अपने स्टॉल लगाकर इच्छुक बेरोजगार युवाओं व युवतियों का साक्षात्कार द्वारा चयन कर नियुक्ति पत्र जारी किये। रोजगार मेले में 375 प्रतिभागी बेरोजगार युवा, युवतियों द्वारा भाग लिया गया। जिनमें से कम्पनियों द्वारा 317 युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये चयन किया गया। सदर विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार की योजना है कि सभी युवाओं को रोजगार मिले। युवा अपनी पसंद की कम्पनियों से जुड़कर रोजगार प्राप्त करें और मेले का लाभ उठायें। युवा उद्योग धंधे और स्वरोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार से लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिये सेवायोजन विभाग, आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन तथा अन्य सम्बन्धित विभाग प्रयासरत हैं। युवा अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार कम्पनियों से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बनें। हम सबका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी सिद्वार्थ मित्तल व अन्य अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित अपनी विभागीय रोजगारपरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। रोजगार मेले में विभिन्न विभागों के अधिकारी, निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा, युवतियां उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर