खबर पल पल की

May 1, 2025 3:33 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:33 am

इको कार और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, सात लोग घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

कासगंज। थाना क्षेत्र सहावर के गांव जमालपुर सहावर चांडी मार्ग पर आज सुबह करीब आठ बजे सहावर की ओर से कासगंज जा रही इको कार वहीं, सहावर की ओर  जा रही स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई जिसमे सात लोग गंभीर घायल हो गए।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार जडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला आवाजी निवासी एक ही परिवार के छह लोग जनपद अलीगढ़ के पिलखना अपनी रिश्तेदारी में  इको कार से गमी में जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे चांडी मार्ग पर गांव जमालपुर के समीप इको कार और स्कॉर्पियो में आमने सामने की टक्कर हो गई। इको कार के ड्राइवर सहित कुल सात लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को सहावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों द्वारा चार लोगों को जिला अस्पताल कासगंज के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

 

घायल

25 वर्षीय अनीश अहमद पुत्र नूर आलम इको चालक निवासी पचपोखरा थाना गंजडुंडवारा

44 वर्षीय मोहम्मद नईम पुत्र शमीम

40 वर्षीय इमराना पत्नी जुल्फिकार

34 वर्षीय गुलअफसा पत्नी अशरफ

45 वर्षीय मोमिना पत्नी मोहम्मद जमा

35 वर्षीय मुशर्रफ पुत्र मोहम्मद इलियास

60 वर्षीय शाहजहां पत्नी मोहम्मद नसीम

 

अनीश, मोहम्मद नईम, इमराना और गुलअफशा इन चार घायलों को सहावर सीएससी से कासगंज जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा इन चारों लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

जबकि मोमिना, मुशर्रफ और शाहजहां का उपचार सहावर सीएचसी पर चल रहा है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

5
0

1 thought on “इको कार और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, सात लोग घायल”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!