कासगंज: गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र से 19 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकला बच्चा शाम को समय से घर नही पहुंचा तो परिवार को चिंता हुई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। 24 घंटे में बच्चे को खोज कर परिवार से मिलाया।
19 नवंबर को उमेशचन्द्र शर्मा पुत्र सूबेदार शर्मा निवासी मौहल्ला धनपाल कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने थाना गंजडुण्डवारा पर सूचना दी गई। उसका 14 वर्षीय पुत्र घर से कस्बा गंजडुण्डवारा स्थित प्रकाशवती विद्यापीठ स्कूल गया था, जो समय पर स्कूल से वापस लौटकर घर नहीं।आया । जिसके सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए गायब बालक की तलाश हेतु स्थानीय पुलिस की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से बालक को 20 नवंबर को कासगंज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनो के सुपुर्द किया गया है। बालक को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है एवं स्थानीय पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया तथा थाना गंजडुण्डवारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर