बीबीनगर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की हायर मेडिकल सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कही है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम नगर निवासी राहुल (25) किसी कार्य से बस स्टैंड पर गया था, जहाँ वह स्याना की तरफ से आ रहे गन्ने के खाली ट्रक की चपेट में आ गया। राहगीरों ने घायल युवक को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम की प्रकिया से इंकार किया है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर