खबर पल पल की

May 1, 2025 10:00 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 10:00 am

जीजीआईसी कॉलेज में लगाई गई मोटे अनाज की प्रदर्शनी, मोटा अनाज स्वास्थ के लिए बेहतर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: शहर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मोटे अनाज को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई। छात्राओं ने मोटे अनाज के मॉडलों का प्रदर्शन कर इनका उपयोग अच्छे स्वास्थ्य के सुरक्षित होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अतिथि आर्च कल्याण समिति के प्रबंधक चांद मियां अल्वी बरकाती ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने देश की बेटियों को यह संदेश दिया कि उन्हें अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। देश की बहन बेटियां खूब मेहनत करें और बेटी आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर, शिक्षक, जज, वकील आदि बन अपने देश, शहर और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। शैतान के जाल में फंसकर कोई गलत कदम न उठाएं और शादी वहीं करें जहां पर उनके माता-पिता और उनके समाज और उनका धर्म चाहता है। हमारे देश की बेटियां हर मैदान में पुरुषों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर आगे बढ़ती हैं और हमारे देश का नाम रोशन करती हैं।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!