खबर पल पल की

April 30, 2025 8:45 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:45 pm

मेले में विभागों द्वारा कराए जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंदशहर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला वर्ष 2024 को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने के लिए मेले में विभागों द्वारा कराए जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में तहसील अनूपशहर सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। अनूपशहर गंगा मेले को मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय मेला घोषित किया गया है इसलिए मेले को शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिका, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, लो0नि0वि0, खाद्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा मेले में कराए जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखें इसके लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। कस्बे में वृहद सफाई अभियान चलाकर सफाई कराए। गंगा रेती में लगने वाले मेले में प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। गहरे पानी में श्रद्धालुओं को नहीं जाने दिया जाए। गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कराये जाने के साथ ही नाव, गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। मेला में भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए खोया पाया केंद्र, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था भी कराई जाए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए। गंगा घाट पर बनाये जाने वाले अस्थाई चेंजिंग रूम को पूरी तरह से कवर्ड कराया जाए। मेले में पॉलिथीन का प्रयोग निषेध रहेगा इसलिए सभी दुकानदारों लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए अवगत कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि मेले में निर्धारित घाटों, स्थानों पर एम्बुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य टीम की तैनाती की जाएगी। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद रखा जाए। खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया कि मेले में बिक्री किए जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की टीम लगाकर जांच की जाए। विद्युत विभाग को निश्चित किया गया कि मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही विद्युत के जर्जर तारों की मरम्मत कर ली जाए। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, जेनरेटर की उपलब्धता रखे। प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले खम्बो को सुरक्षित रूप से कवर कराया जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि सड़कों के मरम्मत कार्य को कराया लिया जाए। जिलाधिकारी ने लाभार्थी परक योजनाओं से सम्बंधित विभागों से कहा कि वह अपने अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी मेले में कराये। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाए। उन्होंने कहा कि अनूपशहर को छोटी काशी भी बोला जाता है इसलिए यह हम सभी का दायित्व है कि मां गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए गंदगी न करें। उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेले को सेक्टर जोन में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मेले में करायी जाने वाली व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस को ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूर्व वर्ष में मेले को सुरक्षित रूप से संपन्न कराया गया है उसी प्रकार से इस वर्ष भी व्यवस्था करते हुए सम्पन्न कराया जाए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। मेला क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी रखी जाए। सीसीटीवी कैमरे भी आवश्यकतानुसार लगवाए जाए। मेले में आने वाले लोगो के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जाए। मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी बनाया जाए। गंगा के गहरे पानी में कोई श्रद्धालु न जाए इसके लिए बैरिकेडिंग के साथ-साथ संकेतक भी लगाए जाए। पूरे मेला क्षेत्र में नाव से गोताखोरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। मेले में शरारती तत्वों पर निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जाए।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!