
बुलंदशहर। जिलाधिकारी व एसएसपी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ गंगा पुल रेती में लगने वाले मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि रेती में स्नान करने के लिए सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग करायी जाए। किसी को भी स्नान के लिए बेरिकेटिंग से आगे न जाने दिया जाए। प्रकाश, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को भी कराये जाने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभिषेक सिंह, एसपी देहात रोहित मिश्र, उप जिलाधिकारी अनूपशहर प्रियंका गोयल, सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
