बुगरासी। हैकर ने आढ़ती के मोबाइल पर लिंक भेज मोबाइल को हैक कर लिया और एकाउंट से 9800 रुपए की धनराशि उड़ा दी। 9800 रुपए कटने का मैसेज आने पर आढ़ती को ठगी का अहसास हुआ। हैकर ने दोबारा भी रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन 9800 रुपए निकालने के बाद बैलेंस 72 रुपए रह गया था। पीड़ित व्यापारी ने ऑनलाइन शिकायत की है। संबंधित बैंक में भी लिखित शिकायत की है।
कस्बा निवासी चांद खां उस्मान फ्रूट एजेंसी के संचालक हैं। सोमवार को हैकर ने आढ़ती चांद खां के बैंक एकाउंट से 9800 रुपए साफ कर डाले। आढ़ती ने फिलहाल घटना की ऑनलाइन शिकायत कर रकम वापसी के लिए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। आढ़ती चांद खां ने बताया कि दो दिन पहले घर पर एक नामी ऑनलाइन कंपनी से शॉपिंग की गई थी। शॉपिंग के बाद समान वापस किया गया तो उसकी धनराशि एकाउंट में वापस नहीं आई। इसके लिए कस्टमर केअर कॉल किया तो सोमवार को एक कॉल आई। कॉलकर्ता हैकर ने खुद को संबंधित ऑनलाइन कंपनी का अधिकारी बताते हुए रकम वापसी के लिए बात शुरू कर दी। हैकर ने रकम वापस के लिए आढ़ती को एक लिंक भेज दिया तथा लिंक खुलवाकर उसके ऑप्शन ओके करा लिए। आढ़ती अपनी रकम वापस मिलने की आस में हैकर के झांसे में आ गया तथा हैकर के अनुसार मोबाइल को चलाता रहा। कुछ ही देर में आढ़ती का मोबाइल हैक हो गया। स्क्रीन जाम हो गई और स्क्रीन के ऑप्शन चलना बंद हो गए। आढ़ती कुछ समझ पाता तभी 9800 रुपए निकाले जाने का मैसेज आ गया। मैसेज आने पर आढ़ती को ठगी का एहसास हुआ। इसके कुछ ही देर बाद हैकर ने दोबारा रकम निकालने की कोशिश की लेकिन एकाउंट में जमा 9872 के सापेक्ष 9800 रुपए हैकर पहले ही निकाल चुका था। पीड़ित आढ़ती चांद खां ने घटना की ऑनलाइन शिकायत कराई है। चांद खां ने बताया कि संबंधित बैंक को भी लिखित शिकायत की गई है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter