कासगंज: सोरों विकासखंड के अंतर्गत आने वाली एक ग्राम पंचायत के ग्रामीण जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। मुख्य रास्ते पर कीचड़ युक्त जलभराव हो गया है जिसके चलते जहरीले कीट पनप रहे हैं। ग्रामीण लगातार बीमार पड़ रहे हैं। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक न तो गांव के रास्ते पर भरे पानी का कोई समाधान किया गया और न ही प्रधान जी ने अभी तक मच्छरों की दवा का छिड़काव कराया है।
सोरों विकासखंड की ग्राम पंचायत मुसावली के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की अनदेखी के चलते ग्रामीण लगातार बीमार पड़ रहे हैं। गांव के मुख्य रास्ते पर महीनों से कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा हुआ है। जिसके चलते गांव का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। विद्यालय जाने वाले छात्र- छात्राएं कई बार इस रास्ते पर गिर जाते हैं उनकी ड्रेस तो खराब होती ही है। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को चोट भी लग जाती है। कई बार बाइक सवार उसी कीचड़ में फिसल के गिर जाते हैं। गंदे पानी में पनपने वाले कीट लोगों को बीमार कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अभी हाल ही में इस गांव में दर्जनों लोगों को डेंगू हुआ था। कुछ लोग अब भी बीमार हैं। बीमार होने पर गरीब जनता के स्वास्थ के साथ साथ जेबों पर भी असर पड़ता है। चिकित्सकों के यहां हजारों का खर्चा हो जाता है। अगर ग्राम प्रधान और सचिव पानी का निस्तारण और दवा का छिड़काव समय से करा देते तो हमे इस गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती 18 तारीख को इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर हम शिकायत पत्र देकर आए थे। जिलाधिकारी महोदय ने कहा खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव को शिकायत का निस्तारण करने के लिए आदेश दिया था। लेकिन इतने दिन बाद भी प्रधान और सचिव में से न तो कोई गांव में घूमने आया और न ही किसी तरह की दवा का छिड़काव कराया गया है।
वहीं, ग्राम प्रधान का कहना है कि, मैं दीपावली के बाद सफाई कराऊंगा। मैंने दो-तीन दिन पहले सफाई कराई है। प्रधान का आरोप है मैं खड़े होकर काम कराता हूं तो गांव वाले मुझसे गलत व्यवहार करते हैं। इसलिए जब मेरे लिए ऊपर से आदेश होगा तो मैं चला जाऊंगा इस लिए अभी मेरी मजबूरी है मैं वहां नहीं जा सकता।
पंचायत सचिव का कहना है कि एक सप्ताह पहले संचारी रोग नियंत्रण वाली टीम गई थी। तब गांव की सफाई कराई है। जलभराव का स्थाई समाधान तालाब खुदाई के बाद ही होगा। हमने तहसील में तालाब की समस्या के निस्तारण के लिए सूचना दे रखी है, क्योंकि गांव बालों ने तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर