कासगंज: 27 अक्टूबर को सहावर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव के एक युवक ने पत्नी से कहासुनी हो जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो सके।
रविवार को सहावर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव नगला ईश्वरी के 26 वर्षीय निवासी चंद्रभान पुत्र प्रेमपाल श्री राम कोल्डस्टोर से पल्लेदारी करने के बाद रात्रि 10 बजे घर पहुंचे। किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई और पत्नी के सो जाने के बाद घर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग भी घटना स्थल पर उपस्थित हो गए। परिजनों द्वारा चंद्रभान को फंदे से नीचे उतारा गया। तब तक चंद्रभान की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के भाई प्रेमपाल ने बताया कि चंद्रभान की विवाह आज से 07 साल पहले चमरपुर इस्लामनगर से हुआ था। चंद्रभान के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी रागिनी उम्र करीब 5 साल और छोटा बेटा संतोष जिसकी उम्र 04 साल है। अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
परिजनो के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। वहीं, पुलिस ने मृतक चंद्रभान के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल कासगंज मोर्चरी पर रखवा दिया ताकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो सके।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर