बुगरासी : कस्बे में श्रीराम सेवा समिति की मासिक बैठक में अहम निर्णय लिए गए। समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने तथा समाज में आपसी भाईचारा बढाने के लिए संकल्प लिया गया। श्रीराम सेवा समिति की मासिक बैठक का आयोजन मोहल्ला तकियावाला स्थित महेश फौजी के आवास पर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने कहा कि जल्द ही समिति का विस्तार किया जाएगा जिसके लिए रूपरेखा बना ली गई है। समिति का विस्तार करने का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से उखाने तथा समाज में रचनात्मक कार्य करना है। आज भी समाज में छूआछूत, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंग की जांच, जातिवाद जैसी व्याप्त कुरीतियां विद्यमान हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ने की जरूरत है। समाज में बालिका शिक्षा, गरीबों की आर्थिक सहायता, गरीब कन्याओं के विवाह के लिए संभावित सहायता, युवाओं के लिए खेल की सुविधा, युवाओं को लक्ष्य के किए प्रेरित करना, बच्चों को संस्कारवान बनाना आदि जैसे रचनात्मक कार्य के लिए सभी को आगे आना होगा।
समिति के महासचिव मुंशी रमेश चंद ने कहा कि समाज में आपसी वैमनस्यता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसे दूर करने की जरूरत है। आपसी मन मुटाव को दूर कर भाईचारे से रहने तथा प्रेम व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों को आगे आने की जरूरत है।
वरिष्ठ अधिवक्ता झम्मन सिंह ने कहा कि आज भारतीय नारी चांद पर पहुंच चुकी है। देश के नेतृत्व से लेकर विभिन्न विभाग में भारतीय नारी उच्च पदों पर आसीन है। बावजूद इसके समाज में आज भी बालक-बालिकाओं में लिंग भेद होता है। इसे दूर करने के लिए समिति व समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों को आगे आना चाहिए।
जसवंत सिंह ओहदेदार, डॉ. संतोष चौहान, महेश चन्द फौजी, ईश्वर चंद शर्मा जगदीश राणा आदि ने भी विचार रखे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter