स्याना। थाना नरसैना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बुकलाना स्थित जवाहर इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक पर विद्यार्थियों की फीस के गबन का आरोप लगा है। कॉलेज प्रधानाचार्य ने लग्भग पौने सात लाख रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए आठ जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चालान किया है।
जवाहर इंटर कॉलेज बुकलाना के प्रधानाचार्य कमल सिंह आठ जून को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव बुकलाना निवासी सहायक लिपिक नीरज पर आरोप लगाया था कि नीरज अध्यापकों से विद्यार्थियों की फीस को लेकर उसे बैंक में जमा कराता था। नीरज को वर्ष 2017 यह काम सौंपा गया था। चार साल में नीरज ने प्राप्त फीस के सापेक्ष 673527 रुपए बैंक में कम जमा किए। इस संबंध में नीरज से कहा गया तो उसने जल्द ही रकम जमा कराने का आश्वासन दिया। बार-बार कहने के बाद भी जब नीरज ने फीस जमा नहीं की तो प्रधानाचार्य कमल सिंह ने नीरज पर गबन का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। घटना को लेकर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गांव बुकलाना में रजवाहे के पास से हिरासत में लेकर चालान कर दिया है।
चौकी इंचार्ज ने बताया
जवाहर इंटर कॉलेज बुकलाना के सहायक लिपिक नीरज पर कॉलेज प्रधानाचार्य कमल सिंह ने फीस के गबन का आरोप लगाते हुए आठ जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नीरज को बुकलाना के रजवाहे के पास से हिरासत में लेकर चालान कर दिया है।-सोबरन सिंह, चौकी इंचार्ज बुगरासी
