कासगंज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कासगंज द्वारा सूचित किया गया है, कि हज-2025 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का जिला चिकित्सालय में विशेष कैम्प लगाकर सरकारी एलेपैथिक पद्धति के चिकित्सकों द्वारा मेडीकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आज 23 अक्टूबर को संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज पर विशेष कैम्प लगाकर हज 2025 के यात्रियों का मेडीकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये हैं।
वहीं, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद-कासगंज से हज-2025 की यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है, कि आज 23 अक्टूबर को संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज पर विशेष कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आप सभी मेडीकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाण पत्र निर्गत कराने का कष्ट करें।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर