खबर पल पल की

May 2, 2025 8:20 am

खबर पल पल की

May 2, 2025 8:20 am

आतिशबाजी की बिक्री पर बैन से व्यापारी चिंतित, क्या फीकी रहेगी दिवाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी।  इस बार आतिशबाजी की बिक्री पर बैन के चलते व्यापारी परेशान हैं। लगातार जनपद में कई स्थानों पर आतिशबाजी के पकड़े जाने के बाद कस्बे के व्यापारी आतिशबाजी बाहर से खरीदकर लाने से भी डर रहे हैं। व्यापारी इस बार दिवाली के फीकी होने की बात कह रहे हैं।
दीपावली पर आवश्यक परमिशन व दिशा निर्देश के बाद व्यापारी आतिशबाजी की बिक्री करते रहे हैं। इस बार आतिशबाजी पर सख्ती के चलते व्यापारी परेशान हैं। जनपद भर में कई स्थानों पर आतिशबाजी पकड़ी जा चुकी है। बुगरासी क्षेत्र के गांव रूखी निवासी दो व्यापारियों की आतिशबाजी भी बाहर से खरीदकर लाते स्याना-बुगरासी रोड पर पुलिस ने पकड़ ली थी। पुलिस ने माल जब्त कर विधिक कार्रवाई की थी। वहीं स्याना निवासी व्यापारी के यहां भी 11 कार्टून आतिशबाजी के पकड़े गए थे जिस पर कार्रवाई की गई थी। तहसील क्षेत्र में हुई कार्रवाई को लेकर कस्बे के व्यापारी भी चिंतित हैं। अभी तक कोई भी व्यापारी बिक्री के लिए आतिशबाजी खरीदकर भी नहीं ला पा रहा है। आतिशबाजी की बिक्री को लेकर सरकार के दिशा निर्देश क्या आते हैं, व्यापारी इसके इंतजार में हैं। यदि इस बार सरकार द्वारा आतिशबाजी की बिक्री के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं आता है तो इस बार व्यापारियों की दिवाली फीकी रह सकती है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार के आतिशबाजी के बिक्री के निर्देश के बाद ही कस्बे के व्यापारी बाहर शहर से आतिशबाजी लाते हैं। इस बार कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। इसलिए अभी तक आतिशबाजी नहीं लाए हैं। वहीं जो लोग आतिशबाजी ला रहे हैं उनके पकड़े जाने को लेकर भी व्यापारी में भय की स्थिति है। इस बार आतिशबाजी की बिक्री पर बैन के चलते व्यापारी दिवाली के फीकी होने की बात कह रहे हैं। वहीं युवाओं में भी पटाखे जलाने को लेकर खासा जोश रहता है। लेकिन बाजार में आतिशबाजी नहीं मिलेगी तो युवाओं की दिवाली भी फीकी ही रह जाएगी।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!