कासगंज: एस0एन0 प्राइवेट आईटीआई सिढ़पुरा में रोजगार मेले का आयोजन 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 285 रिक्त पदों पर 18 से 26 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार हेतुु चयनित करेंगी।
प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी एस0 मित्तल ने अवगत कराया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी पोर्टल बेब पर अपना पंजीकरण कर उक्त तिथि/स्थान पर अपने साथ रिज्यूम, पंजीयन कार्ड एक्स 10 समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति व मूल प्रति, आधार कार्ड एवं 02 फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
बेरोजगार युवकों के हित को दृष्टिगत रखते हुये अपने संस्थान के पास आउट अभ्यर्थियों को उक्त रोजगार मेला के संदर्भ में सूचित करने तथा मेला स्थल पर कम्पनी के प्रतिनिधि/बेराजगार अभ्यर्थियों के बैठने आदि की समुचित व्यवस्था कराने का कष्ट करें।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर