कासगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में लगने वाले एक गांव के 25 वर्षीय युवक ने 20 अक्टूबर को करवा चौथ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तो आनन फानन में जिला अस्पताल कासगंज पर लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल कासगंज मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हो सके।
सदर कोतवाली कासगंज के मोहनपुरा कस्बा के पास पड़ने वाले गांव कातौर के निवासी 25 वर्षीय युवक धर्मवीर पुत्र भूपसिंह ने कल शाम फांसी लगा का आत्म हत्या कर ली। जब परिजनों ने घर पर ही धर्मवीर को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर बहुत से ग्रामीण एकत्रित हो गए। धर्मवीर को फंदे से उतरकर आनन फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल कासगंज पर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक धर्मवीर के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवा दिया है, ताकि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा सके।
परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार धर्मवीर ने फांसी किस कारण लगाई अभी तक किसी भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाई है। धर्मवीर की शादी करीब 7 साल पहले सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में लगने वाले गांव हमीरपुर से हुई थी। धर्मवीर का एक बेटा करीब 15 दिन का नवजात शिशु है। सबसे बड़ी बेटी 5 वर्षीय कल्लो, 4 वर्षीय नव्या, 3 वर्षीय गुनगुन है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर