
स्याना। बुधवार को क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय जागरूकता संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों व गांव प्रधानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक माहौल तथा छात्र संख्या को बढ़ाने में शिक्षकों और ग्राम प्रधानों द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान कराना सरकार का लक्ष्य है। खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं व संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देना था। इस दौरान विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम में विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों व शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डायट प्रवक्ता रीना रानी ने निशुल्क शिक्षा एवं बाल अधिकार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भाजपा बीबीनगर मंडल अध्यक्ष सचिन अहलावत, देवेंद्र प्रधान, सोमनाथ सिंह, प्रमोद लोधी, हेमराज सिंह, लवकुश, राजकुमार व हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
