कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध बारूदी पटाखों के भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 15 अक्टूबर की देर शाम थाना अमांपुर पुलिस द्वारा देव गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज को उसके घर मौहल्ला जवाहर नगर कस्बा अमांपुर आबादी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। देव गुप्ता के मकान आबादी क्षेत्र से भारी मात्रा में बारूदी विभिन्न प्रकार पटाखे बरामद हुए है। गिरफ्तारी अभियुक्त एवं बरामदगी के आधार पर देव गुप्ता के विरूद्ध थाना अमांपुर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर