कासगंज: मंगलवार को चुनाव प्रभारी संजीव शर्मा जिलाध्यक्ष बदायूं की अध्यक्षता में चौधरी श्री राम यादव महाविद्यालय पटियाली में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पटियाली में ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री पद का चुनाव संपन्न कराया गया।
चुनाव में राकेश चौहान जिलाध्यक्ष एटा राजेश कटारा मांडलिक महामंत्री अलीगढ़ मंडल मौजूद रहे। इस चुनाव में पूरी दमखम के साथ ब्लॉक पटियाली के शिक्षकों ने प्रतिभाग़ किया। इस चुनावी मुकाबले में सुशील कुमार सिंह एवं अमित द्विवेदी अध्यक्ष पद के दावेदार थे। वहीं मंत्री पद के लिए दीपक कुमार आर्य एवं वीरेंद्र कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया वोट डालने का सिलसिला सुबह 11:00 से शाम 3:00 बजे तक चला। उसके बाद काउंटिंग में अधिक मत पाकर अमित द्विवेदी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार सिंह को हराकर 96 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की, तो वही मंत्री पद पर वीरेन्द्र कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार आर्य को 80 मतों से हराकर मंत्री पद प्राप्त किया। इस दौरान जसवीर सिंह उर्फ दद्दा,रतन प्रकाश, सुरजीत सिंह, अंकित द्विवेदी, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, आलोक मिश्रा, आमोद बाबू, प्रदीप कुमार, सत्य प्रकाश पाल सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर