कासगंज: नगर के नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में स्वयं सेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अनुशासन व सामूहिकता का संदेश दिया। कासगंज नगर में पथ संचलन प्रभु पार्क मैदान से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस प्रभु पार्क पर पूर्ण हुआ। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला संघचालक दीपराज माहेश्वरी, नगर संघचालक शरद माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। कासगंज नगर के नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में स्वयं सेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अनुशासन व सामूहिकता का संदेश दिया। कासगंज नगर में पथ संचलन प्रभु पार्क मैदान से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस प्रभु पार्क पर पूर्ण हुआ। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए।।
समाज के लिए पंच परिवर्तन को बताया अनिवार्य
एकल गीत व अमृत वचन पश्चात्
विभाग प्रचारक कुलदीप जी ने कहा कि समाज को पंच परिवर्तन अपने व्यवहार में लाना होगा। जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिकता को बढ़ावा देने के लिए परिवार जागृति पर जोर देना, जीवन के सभी पहलुओं में भारतीय मूल्यों पर आधारित ‘स्व’ की भावना पैदा करना और नागरिक कर्तव्यों के पालन के लिए सामाजिक जागृति शामिल है।
वहीं नगर संघचालक शरद माहेश्वरी ने कहा कि एक स्वाभिमानी, समृद्धशाली, सुशील, संपन्न, संगठित एवं समरस भारत के समग्र तथा सुंदर प्रारूप को लेकर संघ कार्य अग्रसर हो रहा है। संघ के स्वयंसेवक संगठनात्मक उपलब्धियां को सुदृढ़ करते हुए और समस्या व चुनौतियों का क्षमता से सामना करते हुए समाज में सर्वत्र आत्मविश्वास का दीप जलाकर सक्रियता की। इसी राष्ट्र साधना को हम अधिक समर्पण भाव से करते रहेंगे ताकि अपने सपने साकार होने की स्वर्णिम वेला को इन्हीं शरीर आंखों से हम देख सकें। समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, नागरिक कर्तव्य का जागरण जैसे समाज परिवर्तन के विभिन्न आयामों को हम प्रभावी बनाकर वैचारिक विमर्श को राष्ट्रीय दिशा देकर समाज की सज्जन शक्ति का सही संचालन करना है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य मोहित वार्ष्णेय, जिला प्रचारक आर्यन, नगर प्रचारक आकाश, सह नगर संघ चालक कौशल साहू, विभाग व्यवस्था प्रमुख अमलेंदु शर्मा, जमुना प्रसाद बघेल, जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे, नगर कार्यवाह हिमांशु माहेश्वरी, जिला प्रचार प्रमुख सुनील सह जिला प्रचार प्रमुख विनीत,जुगेंद्र, आर्येंद्र आदित्य, वैभव उपाध्याय, अनिरुद्ध शर्मा, पुनीत गॉड, अंकित जैन, अवधेश वर्मा , भगवान दास रमेश गोला भगवान दास आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर