-विधिवत पूजन के पश्चात होगा भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ
-शोभायात्रा में रहेंगे 9 अखाड़े व अन्य झांकियां
-शोभायात्रा रूट रोशनी से रहेगा जगमग
बुगरासी। कस्बे में श्रीमहाकाली की भव्य शोभायात्रा आज (दुर्गा अष्टमी) गुरुवार शाम को निकाली जाएगी। श्रीमहाकाली की भव्य शोभायात्रा मंगल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से विधिवत पूजन के पश्चात प्रारंभ होगी।
जानकारी देते हुए श्रीमहाकाली के सम्मानित सदस्य लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि श्रीमहाकाली की भव्य शोभायात्रा के दौरान महाकाली के नौ अखाड़े रहेंगे। इनके अतिरिक्त विभिन्न धार्मिक झांकियां, संगीत मंडलियां आदि रहेंगी, जो इस आयोजन को और भी विशेष बना देंगे। इसके लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रीमहाकाली की भव्य शोभायात्रा मंगल बाजार, ईश्वर चंद शर्मा के एलआईसी कार्यालय, शनि बाजार, मोहल्ला तकियावाला, मन्दिरवाला आदि से होती हुई चामुंडा मंदिर पर पूर्ण होगी। श्रीमहाकाली के रूट पर रोशनी का उचित इंतजाम किया गया है। अनेक भक्त श्रीमहाकाली को अपने आवास पर ले जाकर भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
नगर प्रशासन ने शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति के सदस्य और श्रीमहाकाली कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य पूरी तरह तैयार हैं। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करती है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter