
–जिलाधिकारी ने खेत का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कूड़ा जलाने की घटना का जायजा लिया।
बुलन्दशहर। तहसील खुर्जा के अंर्तगत गांव धराऊ में एक किसान द्वारा खेत में फसल अवशेष व कूड़ा जलाने की घटना सैटेलाइट द्वारा पकड़ी गई। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने खेत का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कूड़ा जलाने की घटना का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित किसान से भी वार्ता की गई। किसान के द्वारा अनभिज्ञता में कूड़ा जलाने की बात कहते हुए माफी मांगी गई। संबंधित किसान राजेश कुमार पुत्र राजवीर के विरूद्ध पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने भविष्य में फसल अवशेष नहीं जलाने पाए इसके लिए सभी को निर्देश दिए। लेखपाल, पंचायत सचिव एवं कृषि विभाग के संबंधित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई फसल अवशेष जलाए जाने की घटना संज्ञान में आती है तो संबंधित के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके उपरांत पंचायत कार्यालय पर ग्राम सभा की खुली बैठक कर ग्रामवासियों से अपील की गई कि कोई भी किसान फसल अवशेष न जलाए। फसल अवशेष जलाने की घटना से गांव के साथ साथ जनपद का नाम भी खराब होता है। उपस्थित गांव वालों ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना पुनः नहीं होने पाएगी। अधिकारियों ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से संबधित किसान के विरूद्ध जुर्माना से लेकर वैधानिक कार्यवाही भी की जाती है, जोकि किसान भाइयों के लिए बहुत ही कष्टकारी हैं। हम सभी को यह प्रण लेना है कि स्वयं के साथ ही अन्य किसानों को भी फसल अवशेष नहीं जलाने के लिए प्रेरित करेंगे। वायु प्रदूषण होने से हमारे स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसलिए स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ वातावरण बना रहे इसके प्रयास करें। खेत में फसल अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। पराली को जलाने के स्थान पर गौ-शाला में दान करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह, उप निदेशक कृषि रघुराज सिंह, तहसीलदार व बीडीओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
