कासगंज: जनपद की पुलिस जुआ और सट्टे को लेकर पूरी तरह से सतर्क बनी हुई है। अभी हाल के कुछ दिनों में कासगंज पुलिस द्वारा बड़े बड़े जुए और सट्टे पकड़े गए है। इसी क्रम में 08 अक्टूबर को बंद पड़े मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को मय ताश के पत्ते, रुपए व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।कासगंज पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक के निर्देशन और क्षेत्रा अधिकारी शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में जुआ सट्टे की विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कासगंज की अमांपुर थाना पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जुआरियों और सटोरियों पर अपनी निगाह बनाएं हुए है। इसी के परिणाम स्वरूप कासगंज की अमांपुर थाना पुलिस को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि अमांपुर का निवासी दिलराज पुत्र बंगाली अपने बंद पड़े मकान में जुआ करता है। वही जुआ का संचालक है। उस मकान में वर्तमान समय में जुआ हो रहा है। गुप्तचर द्वारा मिली सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अमांपुर पुलिस ने अचानक छापा मारा जिसमे पुलिस ने बंद मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जुआ संचालक दिलराज पुत्र बंगाली मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते, 03 मोबाइल, 02 मोटरसाइकिल व 11300 रुपए बरामद किए गए है। इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर