–डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन के संबंध में की समीक्षा बैठक
बुलन्दशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी ली गई। बताया गया की सभी के द्वारा कार्य योजना उपलब्ध करा दी गई है जिसके अनुसार आज से सत्यापन कराया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि संचारी रोग से बचाव के लिए जो भी कार्य किए जाने है उन्हे प्राथमिकता पर लेकर कराया जाए। शहर, गांव में झाड़, झाड़ियों की साफ सफाई, एंटी लार्वा, चूना छिड़काव आदि कराया जाए। मौसमी बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और जल जमाव न होने दे। जिन गांव में बुखार के मरीज संज्ञान में आ रहे हैं वहा पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर सेम्पलिग आदि की कार्यवाही करे। संचारी रोग से बचाव के लिए जन जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराए जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई कराकर सफाई कराए। केंद्रो पर जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टर, स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ से उनके द्वारा कराए जाने वाले कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। साफ सफाई रहने से बीमारी भी कम होती है। इसलिए नियमित सफाई कराकर कूड़े का उठान कराए। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किसी भी दशा में पराली नही जलने दे। सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए। गांव में निगरानी समिति के माध्यम से निगरानी रखी जाए जो भी फसल अवशेष जलाते पाया जाता है उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करे। बिना मानकों के चल रही धान कटाई मशीनों को तत्काल सीज कराए। किसानों को पराली न जलाकर गौशाला में दान देने के लिए प्रेरित करें। बैठक में सीएमओ डॉ विनय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
