खबर पल पल की

May 1, 2025 5:08 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 5:08 am

सोरों थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनो 112 पुलिस पर तैनात कांस्टेबल पर लगाया युवक को प्रताड़ित करने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के सलेमपुर बीबी के एक युवक का शव आज सुबह 07 अक्टूबर को अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि कल शाम गांव में हो रही रामलीला के मंच से एक कांस्टेबल ने युवक को उताकर पीटा था। इसलिए उनके आत्म सम्मान पर ठेस का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए इसलिए आत्महत्या कर ली।

परिजनों से जानकारी करती पुलिस

बीबी सलेमपुर निवासी रमेशचंद्र का शव आज सुबह घर में ही फंदे पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार की चीख-पुकार सुन अन्य ग्रामीण भी घटना स्थल पर उपस्थित हो गए। तभी परिजनों द्वारा ये सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक रमेशचंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।

फ़ाइल फोटो रमेशचंद्र

परिजनों ने कासगंज पुलिस के कांस्टेबल पर लगाया आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके गांव सलेमपुर बीबी में रामलीला हो रही है। कल शाम जब रमेशचंद्र रामलीला देखने गया तो वह रामलीला मंच पर बैठ गया था। परिजनों का आरोप है कि गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति की शह पर वहां पर मौजूद कासगंज पुलिस के कांस्टेबल विक्रम चौधरी और बहादुर ने सभी के सामने मारपीट कर वहां से भगा दिया। गांव वालों की भीड़ के सामने पुलिस के लोगों द्वारा पीटे जाने से रमेशचंद्र को सदमा लगा और रातभर इसी चिंता में डूबे रहे। जब सुबह घर के सदस्य अपने-अपने काम में लग गए, इसी बीच रमेशचंद्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

मृतक की पत्नी ने दी तहरीर

इस मामले में मृतक रमेशचंद्र की पत्नी रामरती ने सोरों थाने में तहरीर दी है कि उनका पति गांव में हो रही रामलीला को देखने रामलीला प्रांगण में पहुंचे तो कुर्सी पर बैठ गए  यह बात दलित होने के कारण राम लीला कमेटी के पदाधिकारीयों को अच्छी न लगी और उन्होंने प्रांगण में मोजूद 112 पुलिस की गाड़ी पर तैनात कांस्टेबल बहादुर और बिक्रम चौधरी ने कमेटी के इशारे पर राम लीला प्रांगण में भरी भीड़ के सामने कुर्सी पर बैठने के कारण मेरे पति को जाति सूचक गालियां देते हुए गले में पड़ा अंगोछा पकड़ कर खींच कर गिरा लिया। आरोप लगाया गया है कि लात घूसों से भरी सभा में रमेश चंद्र से मारपीट की गई। इससे मेरे पति को अपने सम्मान में कमी महसूस हुई और वो वहां रामलीला प्रांगण में रो-रो कर सभी से पूछते रहे कि मेरी गलती क्या है? जिसका भरी सभा में मेरे पति के रोने का मजाक बनाया गया। मेरे पति अपनी मार पीट से हताश होकर अपने घर चले आये। दिमागी पीड़ा के कारण उन्होंने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि घटना का वीडियो भी कई लोगों के मोबाइल में है।

इंस्पेक्टर बोले-मामले में गंभीरता से जांच जारी

मामले में सोरों कोतवाली के इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि मृतक रमेश की पत्नी ने रमेश की मौत के मामले में दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

1 thought on “सोरों थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनो 112 पुलिस पर तैनात कांस्टेबल पर लगाया युवक को प्रताड़ित करने का आरोप”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!