
कासगंज। रविवार की शाम अमांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को सांप ने काट लिया। परिजन युवक को झाड़-फूंक के चक्कर में किसी झाड़-फूंक वाले के पास ले गए जहां पर झाड़-फूंक वाले ने अपना इलाज करके युवक को घर भेज दिया। देर रात तीन चार घंटे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची व युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर के 42 वर्षीय सुधीर पुत्र रोशन लाल को रविवार की शाम करीब 08 बजे घर पर ही सांप ने काट लिया था। जब ये बात सुधीर ने अपने परिजनों को बताई तो परिजनों द्वारा सुधीर को किसी झाड़-फूंक वाले हकीम के पास ले गए जहां पर हकीम द्वारा सुधीर का इलाज किया गया। सुधीर की हालत में कुछ राहत हुई तो परिजन उसे घर ले आए, लेकिन उसी रात करीब 12 बजे युवक की हालत दोबारा खराब होने लगी। परिजन सुधीर को किसी अस्पताल में लेकर जा पाते तब तक सुधीर की मृत्यु हो गई।
सुधीर के चचेरे भाई बाबूराम ने बताया कि, सुधीर के पांच लड़के व तीन लड़कियां है है। परिजनों ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातम छाया हुआ है, वही सुधीर के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सुधीर को परिजन द्वारा अगर झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पढ़कर किसी अच्छे अस्पताल ले जाते तो शायद सुधीर की जान बच सकती थी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर