–पुलिस की बड़ी कार्यवाही चेकिंग के दौरान कार से पकड़ी आतिशबाजी
बुलंदशहर। जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को थाना नरौरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कलावती देवी धर्मशाला के पास बम्बे की पटरी से दो अभियुक्तों को सात कट्टे अवैध पटाखों व घटना में प्रयुक्त एक अर्टिका कार सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मु0अ0सं0- 183/24 धारा 9B(1)(a)/9B(1)(b) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. मुस्तफा पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम उधरनपुर अजमतनगर थाना धनारी जनपद संभल।
2. उमेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी ग्राम उधरनपुर अजमतनगर थाना धनारी जनपद संभल।
बरामदगी-
1- सात कट्टे अवैध पटाखें
2- एक अर्टिका कार नं0- UP-38Z-0183
