कासगंज: शहर में स्थित श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 06 अक्टूबर रविवार को “विद्या भारती” द्वारा आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान मेला-2024 का अंतिम दिन था। विज्ञान मेला के समापन दिवस पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
“विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश” द्वारा सूरज प्रसाद डागा विद्यालय के ही प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। 04 तारीख से लगे इस विज्ञान मेले का आज 06 अक्टूबर को समापन दिवस था। समापन दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरुस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्षेत्रीय विज्ञान मेले में अलग-अलग शहर व उत्तराखंड राज्य से आए 350 छात्र छात्राओं ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अलग अलग मॉडल, प्रदर्शनी और प्रश्नुत्तर देकर प्रतियोगिता में भाग लिया था।
इस क्षेत्रीय विज्ञान मेला में उत्कृष्ट छात्रों के सम्मान समारोह में विजेता छात्र/छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपराज माहेश्वरी, बाल कल्याण समिति के मंत्री विनयराज पन्नु, विद्यालय के प्रधानाचार्य/सह प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश डा. भूपेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय विज्ञान मेला संयोजक श्री सोमगिरी, संयोजक टोली सदस्य श्री नरेन्द्र दत्त शर्मा, मोहित चौहान, आकाश माहेश्वरी, भवनाथ झा, क्षेत्रीय विज्ञान मेला पर्यवेक्षक श्री हरेंद्र सारस्वत, उप प्रधानाचार्य श्री बृजेश चंद्र पाण्डेय, शैक्षिक प्रमुख श्री विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष राणा,करण सिंह, रवि कुमार, शशांक माहेश्वरी, हर्ष कुमार सिंह एवं विद्यालय के समस्त आचार्य, एवं गणमान्य लोगों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर