बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश शासन एवं यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने व वाहन चालको को जागरुक करने के उद्देश्य से दो अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक “सड़क सुरक्षा पखवाडा’’ मनाया जाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात रामकरन व प्रभारी निरीक्षक यातायात संजय कुमार वर्मा द्वारा नगर क्षेत्र के लालता प्रसाद इण्टर कालेज डीएम रोड बुलन्दशहर में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर नियमो के पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर