बुगरासी। उभरते सिंगर जीके ठाकुर ने समस्त ग्रामवासियों के साथ मिलकर गांव रवानी कटीरी में माँ कालका की भव्य ज्योति निकाली।
माँ कालका की भव्य ज्योति सरकारी स्कूल के पास बनी पथवारी माता से सुबह 11 बजे पूर्ण विधि विधान से हवन पूजन के साथ शुरू हुई। माँ स्वरूप झांकी के साथ भव्य ज्योति पूरे गांव का चक्कर लगाकर बसी रोड बुगरासी होते हुए वापस बुगरासी भगवान रोड से आकर पथवारी माता मठ पर ही संपन्न हुई। इसमें हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेश चौहान, जिला सह मंत्री बजरंग दल आशीष चौहान, उत्तम चौहान, चंद्रपाल सिंह, सुखबीर सिंह, जसवंत सिंह, प्रशांत चौहान, सुरेंद्र, मनीष चौहान, अमृता चौहान, भारती चौहान, हिमानी चौहान, राजेंद्र देवी, कमलेश देवी आदि मौजूद रहे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter