खबर पल पल की

May 1, 2025 4:57 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:57 am

गांव बरहाना में हुआ कुश्ती का दंगल, पहलवानों ने दिखाए जौहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी। क्षेत्र के गांव बरहाना में युवा सेवा समिति के तत्वावधान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कुश्ती के दंगल में तकरीबन 100 पहलवान अखाड़े में उतरे। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिनमें युवा और अनुभवी दोनों ही शामिल थे। पहलवानों ने अपने कौशल और शक्ति का बेहतरीन परिचय देते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे भाकियू के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव मांगेराम त्यागी तथा भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथियों ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “कुश्ती हमारे देश की पुरानी परंपरा है और इसे आज भी युवाओं में लोकप्रिय होते देखना गर्व की बात है। इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि खिलाड़ियों को अपने कौशल को और निखारने का मौका मिलता है।” इस दौरान पहलवानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। अंत में बड़ी कुश्ती बुलंदशहर के अमित तथा संभल के अनस के बीच कराई गई जो बराबर रही। दंगल में विकास त्यागी, मोहित त्यागी, अभिषेक त्यागी, कुलदीप त्यागी, अंकुर त्यागी, शेरू त्यागी, सौरभ त्यागी, विक्रांत त्यागी, ललित चौहान, जितेंद्र त्यागी (पहलवान) आदि सहित युवा सेवा समिति के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!