स्याना। मंगलवार की रात नवीन मंडी में अज्ञात चोरों ने दुकानों के बाहर रखी 25 बोरी धान चोरी कर ली जिससे व्यापारियों में दहशत व्याप्त हैं। व्यापारियों ने सीओ व कोतवाल से रात के समय नवीन मंडी में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की हैं। नगर निवासी मंडी आढ़ती अर्चित अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने पीड़ित की दुकान के पीछे से 17 बोरी धान व पड़ोसी आढ़ती संदीप कुमार की दुकान के पीछे से आठ बोरी धान चोरी कर लिए। पीड़ित व्यापारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व व्यापारियों से घटना की जानकारी ली। इन घटनाओं को रोकने के लिए गुड़गल्ला व्यापारमंडल के पदाधिकारियो ने सीओ व कोतवाल को शिकायती पत्र देकर नगर क्षेत्र के बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग की हैं। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर