– स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर में हुआ हादसा
– पितृ अमावस्या पर तोरी के पत्ते तोड़ने के लिए गया था युवक
बुलंदशहर। पितृ अमावस्या पर पूजन के लिए तोरी के पत्ते तोड़ने गया स्याना तहसील क्षेत्र के एक गांव का युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आए युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार स्याना तहसील क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर निवासी लाला पुत्र पप्पू 35 वर्ष पूजा करने के लिए तोरी के पत्ते तोड़ने के लिए गया था। इसी बीच युवक मौके से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झूम से युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर हापुड़ के लिए रेफर किया गया। हापुड़ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। करंट की चपेट में आकर युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के तीन बच्चे हैं। दो पुत्रियां व एक मासूम पुत्र अपने पिता को देख बिलखते रहे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। शक संवत परिवार को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ पहुंची।
