
स्याना। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा। भाकियू अराजनैतिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से चर्चा व उन्हें दिए मांग पत्र में किसान क्रेडिट कार्ड ऋण अधिकतम पांच वर्ष के लिए स्वीकृत किये जाते है। इन किसानों से मूलधन पांच वर्ष में नवीनीकरण के समय लिया जाने, एमएसपी कानून लागू करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी तरह के वास्तविक नुकसान के लिए व्यक्तिगत आधार पर फसल बीमा से नुकसान की भरपाई की जाने, लघु किसान के लिए प्रीमियम दर शून्य रखी जाने, कृषि उपज के प्रसंस्करण के माध्यम से मूल्यवर्धन करने के लिए सहकारी समितियां गांव, ब्लॉक स्तर पर प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग सुविधाओं की स्थापना करने, कृषि कार्य में लगने वाले सभी यंत्रों व रासायनिक दवाइयों, बीज पर जीएसटी की दर न्यूनतम की जाने आदि समस्याएं प्रमुखता से उठाई। केंद्रीय कृषि मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वार्ता में भाकियू अराजनैतिक राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र मलिक, राजवीर सिंह व सलवेंद्र सिंह कलसी आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर